•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

दिव्यांगता प्रमाणीकरण व यूडीआईडी निर्माण को बीटीएफ की बैठक में निर्णय 

Blog single photo

दिव्यांगता प्रमाणीकरण व यूडीआईडी निर्माण को बीटीएफ की बैठक में निर्णय 
- प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक में दिव्यांगता जांच शिविर-सह-मुल्यांकण कार्यक्रम की सफलता पर हुई चर्चा 
- 0 से 18 आयुवर्ष के दिव्यांग बच्चों की अनुमंडल अस्पताल जयनगर में होगी दिव्यांग जांच 
- पूर्व से दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त बच्चों का बनेगा यूडीआईडी कार्ड 
-अनुमंडलीय अस्पताल में 26 एवं 27 जून को लगेगा दिव्यांगता जांच शिविर 


 
प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ट में शुक्रवार को बीडीओ आमना वसी की अध्यक्षता में दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण कार्यक्रम की सफलता को ले प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। कार्यक्रम की सफलता को ले आवश्यक सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में 26 एवं 27 जून को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 0-18 आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चों की जांच शिविर-सह-मुल्यांकन, दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण किया जायेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य कर्मी यथा आशा, ममता, विकास मित्र को आवश्यक सहयोग करने का निदेश दिया गया है। इसके लिए 0-18 आयुवर्ग के बच्चों का निबंधन कराना होगा। दिव्यांगता प्रमाण के लिए बच्चों का आधार कार्ड का दो काॅपी, बच्चों का तीन पासपोर्ट फोटो, आधार उपलब्ध नहीं होने पर जन्म प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। जिन बच्चा का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना हुआ है उनका यूडीआईडी कार्ड बनेगा, इसके लिए बच्चों को आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं बच्चा को दो फोटो शिविर में लाना आवश्यक है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर इसके लिए दिव्यांग बच्चों को इसकी सूचना उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चा पहुंचकर इसका लाभ ले सके। इसमें सहयोग नहीं करने वाले एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी किसी सूरत में बख्से नहीं जायेगे। मौके पर एमओआईसी रविभूषण प्रसाद, बीईओ पूनम राजीव, शिक्षक हरिहर महरा, बीआरपी समावेशी रामअशीष सिंह यादव, सीडीपीओ प्रतिनिधि ललित कुमार, आवास पर्यवेक्षक आशीष रंजन, पंचायत सचिव  अशोक कुमार, अंजर अंसारी, एकराम अंसारी, राजीव रंजन प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे। 

अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर के प्रशासनिक विभाग-सह-प्राधिकक्षक कार्यालय प्रकोष्ट में शुक्रवार को बीडीओ आमना वसी ने दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण की सफलता को लेकर डीएस कुमार रोणित एवं एमओआईसी रविभूषण प्रसाद के साथ बैठक की। शिविर की पूर्व तैयारी को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। दिव्यांग बच्चों का निबंधन कहा हो, कैसे हो इस पर विचास विमर्श किया गया। कार्यक्रम की सफलता हेतु आवश्यक रणनीति तैयार की गई। अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में 26 एवं 27 जून को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 0-18 आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चों की जांच शिविर-सह-मुल्यांकन, दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण किया जायेगा। इसके लिए कर्मियों का कार्य आवंटन किया गया। दिव्यांग बच्चों को शिविर तक लाने हेतु जागरूक करने का निदेश दिया गया ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईआडी कार्ड बन सके। 

बीडीओ ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण 
- पोषण पुनर्वास केंद्र(एनआरसी) में जांच हेतु लोगों के बीच जागरूकता की जरूरत
- अस्पताल की व्यवस्था एवं साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त की 



अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर का शुक्रवार को बीडीओ आमना वसी ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक विभाग, आपातकालीन कक्ष, ओपीडी बाह्य, एनसीडी कक्ष, प्रसव कक्ष, प्रसव लेवर रूम, लेवर वार्ड, जीविका दीदी रसोई एवं पोषण पुनर्वास केंद्र(एनआरसी) का बारीकी से जांच किया। कार्य कर रहे कर्मी को आवश्यक दिशा निदेश दिये। कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निदेश दिया। पोषण पुरर्वास केद्र में भर्ती दो कुपोषित बच्चों के साथ रह रहे अभिभावक से बातचीत की। हाॅस्पीटल की ओर से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आम लोगों को ये जानकारी नहीं है कि कुपोषित बच्चों का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में होता है। इसके लिए आम लोग व जनप्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर कुपोषित बच्चों के अविभावक को इसकी जानकारी द,े ताकि सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उन्हे मिल सके। वैसे अस्पताल की व्यवथा व साफ सफाई पर उन्होने संतोष जाहिर की। जीविका दीदी रसोई में कार्य कर रहे कर्मियों को साफ-सफाई एवं स्वच्छ भोजन बनाने पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया। कहा कि किसी भी मरीज को इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो इसका समुचित ध्यान रखना है। मौके पर एसडीएच जयनगर के डीएस कुमार रोणित एवं एमओआईसी रविभूषण प्रसाद, बीएमई राजेश कुमार, बीईओ पूनम राजीव, हरिहर महरा सहित अन्य मौजूद थे।

RDNEWS24.COM

Top