•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

भभुआ: सदर प्रखंड के दुमदुम पंचायत में कार्यरत राजस्व कर्मचारी वकील राय के पुत्र सोनू राय का रिश्व

Blog single photo

भभुआ: सदर प्रखंड के दुमदुम पंचायत में कार्यरत राजस्व कर्मचारी वकील राय के पुत्र सोनू राय का रिश्वत लेने का वीडियो बीते दिनों प्रसारित हुआ। वीडियो प्रसारित होते ही प्रशासन हरकत में आया और तत्काल संज्ञान में लेते हुए बुधवार की रात में उनके आवास पर छापेमारी की गई।

प्रशासन ने गंभीरता से लिया यह मामला

छापेमारी में एसडीएम साकेत कुमार, डीसीएलआर अनुपम कुमार, सीओ तारा प्रकाश आदि शामिल थे। छापेमारी के दौरान पिता-पुत्र दोनों घर पर नहीं थे और न ही कोई कागजात या सामान बरामद हुआ। फिर भी प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इस मामले में पदाधिकारियों ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को संविदा मुक्त करने की अनुशंसा की जाएगी। रिश्वत लेने में पिता देता होगा पुत्र का साथ पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्व कर्मचारी के पुत्र द्वारा रिश्वत लेने में उनका साथ था I

RDNEWS24.COM

Top