•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

दर्दनाक हादसा जिंदगी का रंग मिंट भी नही पल में बदल जाता है

Blog single photo

दर्दनाक हादसा जिंदगी का रंग मिंट भी नही पल में बदल जाता है, इंसान वेवस ओर लाचार कुछ नही कर पाता है हमेशा कहा लिख कर सावधान किया जाता है  देर सही  सावधानी बरते धिरे चले साबधानी बरते भोजपुर में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव लाइन होटल के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई. इसमें तीन की मौत हो गई I

हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन को लेकर सोनू साव अपनी पत्नी कुमकुम कुमारी, पुत्र कृष कुमार, पुत्री कृति और रुचि कुमारी के साथ अपने ससुराल गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवा गांव गया था. देर शाम सभी साथ ही वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान दूसरी बाइक सवार से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में सोनू साव, कृष कुमार सहित तीन की मौत हो गई I

RDNEWS24.COM

Top