पूर्व राज्यपाल महामहिम माननीय, गंगा प्रसाद जी से रीता सिंह सम्पादक साक्षत्कार लेते हुए ।
पूर्व राज्यपाल महामहिम माननीय, गंगा प्रसाद जी से रीता सिंह सम्पादक साक्षत्कार लेते हुए ।
- माननीय महोदय आपका जन्म कहा हुआ था।
- उत्तर, खाजपुरा,पटना स्थित आवास में जन्म हुआ। गंगा प्रसाद जी के पूर्वज पटना खाजपुरा में ही सभी परिवार एक साथ रहते थे।
- आप अपना आदर्श किसे मानते है महोदय जी
- उत्तर-अपने माता पिता जी को ,उन्होंने ईमानदारी लगन से मुझे शिक्षा दिया ।
- आपके पिता और माता जी का नाम माननीय
- पिता स्वर्गीय ,मुन्दर प्रसाद माता स्वर्गीय शकुंतला देवी माता जिनका देहांत 90 वर्ष की आयु में हुई ।पिता 109 वर्ष जीवित थे ,समाज से उँन्हे बेहद प्रेम था ।

- बिहार आर्यभट्ट की नगरी है,बिहार को आगे बढ़ाने में क्या सन्देश जनता को देगे ।
- उतर-उन्होंने बहुत ही खास जवाव दिए ,बिहार का स्थान आगे होना चाहिए ,चाहे वो उधोग के क्षेत्र में हो या अन्य क्षेत्रों में जैसे कृषि रोजगार पर्यटक ,धार्मिक प्रशासनिक इत्यादि इत्यादि पहलुओं पे हमारा बिहार आगे है।
- महिलाओं पे जुर्म अत्याचार बालिकाओं पर शोषण ,पुरुषों पर बढ़ते अपराध ,बुजुर्गों पर दमन उसपे क्या कहेंगे ।
- महिलाओं को आगे बढ़ाना हमलोग की जिम्मेवारी है न कि एहसान हमे शिक्षित होना जरूरी है ,नही तो समाज की बातो को समझ नही पाएंगे ,रही बात रीता जी बालिकाओं की उम्र से पहले शादी नही करना चाहिए ,ये पाप के समान है ,उँन्हे इज्जत दे ।
- आप सरकार से क्या मांग क्ररेगे विशेष महोदय जी।

- धान मंत्री जी से आग्रह है की बेटी बचाओ ,बेटी बढ़ाओ के अलावा बेटी वसाओ का आग्रह करते है ।
- आप RVS एडुकेशनल एंड शोशल वेलफेयर ट्र्स के वैनर तले RDNEWS को क्या सन्देश देना चाहते है।
- मैं RVS सोशल वेलफेयर ट्र्स RDNEWS जो समाज की बुराइयों को समाज मे अच्छाइयां दिखाने का काम बराबर कर रही है ,और शोषितों वर्गों ,लाचारों दबे कुचले बढते अपराधों ,बुजुर्गों को अपनी हक दिलाना इत्यादि इत्यादि पहलुओं पर बराबर ये ट्र्स ,समाजिक संस्था काम कर रही है मैं उँन्हे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता हूं साथ ही साथ कामना करता हु की RDNEWS अपना लक्ष्य की ओर कामयाबी हासिल करें धन्यवाद ।
RDNEWS24.COM