• Saturday, April 19, 2025
  •   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

अपराध से कोई अछूत नही चाहे सरकार हो या व्यापारी

Blog single photo

एक अदालत ने गुरुवार को केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपए के कथित धारधार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को 14 दिन की कीमत पर पैसा भेज दिया।अपराध से कोई अछूत नही चाहे सरकार हो या व्यापारी IS इंजीनियर ,या प्रशाशनिक पदाधिकारी SHO हो इत्यादि इत्यादि ।बिहार में बहार है महागठबंधन की सरकार है जेट एयर वैज के संस्थापक  नरेश गोयल 14 दीन के हिरासत में एक अदालत ने गुरुवार को केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपए के कथित धारधार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को 14 दिन की कीमत पर पैसा भेज दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में लंबे सत्र के बाद 1 सितंबर को धन शोधन सुरक्षा अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गोएल को गिरफ्तार कोर्ट ने कहा कि निकोले को सरकार में शामिल नहीं किया गया है

क्योंकि जांच एजेंसी ने आगे कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी एंटोनियो और अब बंद हो चुके निजी विमान के कुछ पूर्व कंपनी के अधिकारियों ने सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (सीबीआई) की होल्डिंग सेंधमारी के आरोप में कथित तौर पर 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। है. केनरा बैंक की ओर से दर्ज की गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि वह जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड पर 848.86 करोड़ रुपये की क्रेडिट सीमा और ऋण विचार थे, जिसमें 538,62 करोड़ के ऋण सामिल है I

RDNEWS24.COM

Top