•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

अशोक चौधरी प्रकरण में अपनी 'बेइज्जती' से परेशान हैं ललन बाबू...अब तो नीतीश कुमार भी नहीं पूछ रहे

Blog single photo

अशोक चौधरी प्रकरण में अपनी 'बेइज्जती' से परेशान हैं ललन बाबू...अब तो नीतीश कुमार भी नहीं पूछ रहे ! BJP ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उड़ाया मजाक नीतीश कुमार के बेहद करीबी मंत्री अशोक चौधरी से सार्वजनिक तौर पर विवाद के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के खिलाफ भाजपा को भी बोलने का मौका मिल गया है. बीजेपी ने ललन सिंह का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि वे अशोक चौधरी की बेइज्जती से परेशान हैं.यही वजह है कि इन दिनों वे अनाप-शनाप बोल रहे. नीतीश कुमार भी ललन बाबू को भाव नहीं दे रहे- विजय सिन्हा

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के खिलाफ बड़ा हमला बोला है. भाजपा कार्यालाय में मीडिया से बात करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि ललन बाबू हताशा में है. अब तो उन्हें जदयू में कोई नहीं पूछ रहा है. अब तक वे नीतीश कुमार के काफी करीबी बताये जाते थे लेकिन ऐसा लगता है कि अब मुख्यमंत्री भी ललन बाबू को नहीं भाव दे रहे. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी के द्वारा बेइज्जत होने से ललन बाबू काफी परेशान दिख रहे हैं. नीतीश कुमार भाजपा पर थूकने भी नहीं जाएंगे, ललन सिंह के इस बयान पर विजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा सूरज के समान है. उस पर जो थूकेगा,थूक खुद पर ही पड़ेगा।

RDNEWS24.COM

Top