•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका की मांगों को रखा आज दीघा विधायक संजीव चौरसिया

Blog single photo

डॉ संजीव चौरसिया दीघा विधायक विधान सभा स्त्र में आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका की मांगों को रखा आज दीघा विधायक संजीव चौरसिया विधान सभा की लगभग 100 से ऊपर आंगन वारी सेविका एवं सहायिका अपनी मांगों को लेकर दीघा विधायक जी से मिली और अपनी मांगों को लेकर प्रस्ताव भी रखी की हम लोग के लिए मंहगाई  नही है, उनके कार्यालय में अपना लिखित रूप से अप्लीकेशन दी जिसमे सभी के हस्तानक्षर है।

आये उन्होंने सभी को विस्वास दिलाया, संयुक्त रूप से बैठक में सहायिका, सेविका मौजूद थी और अपनी मांगों में मांदेह को बढ़ाना थ।  डॉ संजीव चौरसिया ने तुरंत अविलम्ब बिहार सरकार के समाज कल्याण विभागके मंत्री मदन सहनी से वार्ता कर इनकी मुख्य मांगो को रखा साथ ही साथ चौरसिया जी ने इनकी मांगो को सरकार से पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा ।रीता सिंह सम्पादक

RDNEWS24.COM

Top