• Tuesday, April 29, 2025
  •   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

नालंदा में लूट स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

Blog single photo

हौसले इतने बुलंद है कि हत्या और लूट जैसी वारदात को सरेआम अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां अज्ञात बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को लूट के दौरान गोलियों से भून डाला. जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. बताया जा रहा है कि वह करीब 25 लाख की ज्वेलरी लेकर दुकान पर जा रहा था, तभी बदमाशों ने हमला कर दिया और ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक हिलसा निवासी सोनू कुमार रोजाना की तरह ज्वेलरी के सामान को दुकान में देने के लिए तेल्हाड़ा की ओर गए थे. लौटने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसाई पर हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसमें व्यवसाई को गोली लग गई और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सर्राफा व्यापारियों में आक्रोश में है ।

Top