•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

आचरण ,हा जी आचरण पर सबाल ,

Blog single photo

 आचरण ,हा जी आचरण पर सबाल ,अपराध पर सबाल , करप्शन पर सबाल ,इत्यादि इत्यादि मुद्दे, प्रेस मीडिया के माध्यम से सबाल पूछना  है कि लोकतंत्र  को क्या दागी मंत्री  विधायक, सांसद ,क्या देश को गुलाम होने से बचा पायेगा ,अपशोस ये सवाल है जनता की  सुरक्षा की ,जो अपने करप्ट है ,सबाल 100 गलत ,कैसे बिहार राज्य को शिक्षा बेहतर कर सकता है ,जनता जानती है कि बिहार की शिक्षा कितना बेहतर है , जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन की नई सरकार बनाए हैं. बीजेपी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को फ्रंटफुट पर खेलने को कहा है. तभी तो बीजेपी सांसद लगातार नीतीश कुमार की कैबिनेट पर हमला बोल रहे हैं. दो दिन पहले उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल में बाहुबलियों की भरमार है. अब उन्होंने कहा कि है नीतीश कुमार युवाओं को अपहरण क्राइम का शौखिन बनाना चाहते हैं। नीतीश कुमार ने मधेपुरा के विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर के रूप में ऐसे दबंग व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बनाया, जो प्वाइंट 315 की दस जिंदा कारतूस बैग में छिपा कर लाने के आरोप में पकड़े गए थे. ऐसे शिक्षा मंत्री क्या सुधार करेंगे और छात्रों को क्या संदेश देंगे? किताब नहीं कारतूस के शौकीन हैं बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव. तभी तो 2 वर्ष पूर्व 10 जिन्दा कारतूस को छिपा कर लाने के आरोप में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ. बाद में गलती हो गयी कहने पर कोर्ट ने बरी कर दिया.” भाजपा सांसद ने आगे सवालिया लहजे में पूछा, सवाल है कि क्या कोई भूलवश हवाई यात्रा के बैग में 10 जिंदा कारतूस रख सकता है? उन्होंने कहा कि जब लाइसेंसी रायफल साथ नहीं था, तब चंद्रशेखर ने इतनी कारतूस क्यों छिपा कर रख ली थी ? पूछताछ में चंद्रशेखर न हथियार का लाइसेंस दिखा पाए, न कारतूस ले जाने की अनुमति कोई अधिकृत पत्र उनके पास नही था,जंगल राज  सायद इसी को कहते है क्या पूर्व उपमुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि किताब की जगह कारतूसों का शौक रखने वाले को शिक्षा मंत्री बनाकर नीतीश कुमार युवाओं को सरकारी नौकरी पाने लायक नहीं, बल्कि अपहरण उद्योग चलाने में माहिर बनाना चाहते हैं. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि युवाओं को 10 लाख नौकरी और 10  रोजगार दिया जाएगा 

Top