•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

आगामी दस दिवसीय इंद्र पूजा मेला को लेकर आज रविवार को जयनगर कमला रोड स्थित राम जानकी मंदिर प्रांगण

Blog single photo

जयनगर अनुमंडल : - 
आगामी दस दिवसीय इंद्र पूजा मेला को लेकर आज रविवार को जयनगर कमला रोड स्थित राम जानकी मंदिर प्रांगण में पूर्व उप मुख्य पार्षद अशोक पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई ।बैठक में इंद्र पूजा मेला को लेकर विचार विमर्श किया गया है। अशोक पासवान ने कहा कि इस वर्ष भी इंद्र पूजा भव्यता के रूप  में धूमधाम से मनाया जाएगा।

जिसमें सरकारी आदेशों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी होगी। पूजा मेला को लेकर एक नई कमिटी का गठन किया गया है। बैठक में आज मेला संरक्षक अशोक पासवान,  अध्यक्ष बिमलेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष रवि महतो, सचिव वकील पासवान, कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष राहुल पासवान, मिडिया प्रभारी शम्भु कुमार प्रसाद, संतोष महासेठ, हैप्पी महतो, संतोष साह, मनोज कुमार,रंजय पासवान, शक्ति, चन्दन पासवान समेत अन्य मौजूद थें । वहीं आज के बैठक में 51 सदस्यी कार्यकारणी का गठन  भी किया गया।

RDNEWS24.COM

Top