•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

जनता के हित की बात कम अपना फायदा ज्यादा नेताओ का मंशा बनते जा रहा है

Blog single photo

जनता के हित की बात कम अपना फायदा ज्यादा नेताओ का मंशा बनते जा रहा है, आखिर इसका जिम्मेवारी किसकी  केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ के दुबग्गा स्थित आवास से एक युवक का संदिग्ध शव मिला है

 युवक के सिर पर गोली लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी हुई है. मृतक की पहचान विनय श्रीवास्तव के रूप में हुई है कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के बेटे विकास किशोर के पिस्टल से गोली चली है. मौके से पुलिस ने पिस्टल बरामद हुई हैमामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घर में उनके बेटे और दोस्त रह रहे थे. अब किन हालातों में गोली चली है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. यह जांच का विषय है. हालांकि उन्होंने कहा कि जिस वक्त यह वारदात हुई उनका बेटा दिल्ली में था

लेकिन मौके से उसकी पिस्टल बरामद हुई है. मौके पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. उधर मृतक विनय के परिवार की तरफ से तहरीर दी जा रही है, जिसमें 5 दोस्तों के नाम सामने आ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि इसमें विकास किशोर का नाम है कि नहीं. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर गुनेहगार को जेल भेज दिया है।

RDNEWS24.COM

Top