• Saturday, May 3, 2025
  •   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

सेंट जोसफ स्कूल के वाहनों से परेशान है जनता

Blog single photo

सेंट जोसफ स्कूल के वाहनों से परेशान है जनता यसे निजात दिलाये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा की सेंट जोसेफ स्कूल के वाहनों और बच्चे को लेने आने वाले निजी वाहनों से रोज लगने वाले जाम का स्थाई समाधान किया जाना चाहिए और पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने पर जाम की स्थिति उत्तपन्न करने वाले स्कूल प्रशासन पर भी कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा की दोपहर 2 बजे छुट्टी के बाद भागलपुर नाथनगर रोड स्थित जोसेफ स्कूल के वाहन एवं स्कूली बच्चे को लेने आने वाले निजी वाहन से जाम की स्थिति बन जाती है जिससे टीएनबी कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों को समस्या होती है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में स्कूल के निजी वाहन और बस को कॉलेज कैंपस में लगा दिया जाता था जिसका विरोध मैंने किया और उसे वहां से हटवाया गया लेकिन स्कूल प्रशासन की तरफ से उत्पन्न इस समस्या के लिए उनकी कोई पहल नही किया गया। उन्होंने कहा की दोपहर 2 बजे छुट्टी के बाद भागलपुर नाथनगर रोड स्थित जोसेफ स्कूल के वाहन एवं स्कूली बच्चे को लेने आने वाले निजी वाहन से जाम की स्थिति बन जाती है जिससे टीएनबी कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों को समस्या होती है। अगर जिला प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं निकालेगी तो इस समस्या के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार मानते हुए स्कूल प्रशासन करवाई किया जाएगा I

RDNEWS24.COM

Top