•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

बक्सर में आयोजित हुआ अन्तर्राजिय घुड़दौड़ प्रतियोगिता

Blog single photo

बक्सर में आयोजित हुआ अन्तर्राजिय घुड़दौड़ प्रतियोगिता. यूपी बिहार के 70 घोड़ों ने दिखाया अपना दम. कई बाहुबलियों की प्रतिष्ठा भी रही दांव पर. पूर्व बाहुबली सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के रिश्तेदार के घोड़े ने पाया प्रथम एवं द्वितीय स्थान. वही बाहुबली अनंत सिंह के चाचा विवेका पहलवान के घोडे को मिला तीसरा पुरुस्कार बक्सर : जिले के डुमराँव अनुमण्डल के नियाजीपुर में अयोजित महावीरी पूजा के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय अन्तर्राजिय घुड़ादौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I

यह घुड़ादौड प्रतियोगिता जयनाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विधालय के प्रांगण में हुआ. जिसमे यूपी एवं बिहार के कई बाहुबली नेताओं के घोड़ा के साथ उनका भी प्रतिष्ठा दांव पर लगा रहा. इस घुड़ादौड प्रतियोगिता के महामुकाबले में कुल 70 घोडो ने पहले दिन भाग लिया. इस रोमांचक मुकाबले में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं पुरुस्कृत किया गया ।

RDNEWS24.COM

Top