•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

मुजफ्फरपुर में CO समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज

Blog single photo

मुजफ्फरपुर में CO समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज, नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से यौन शोषण का गंभीर आरोप मुजफ्फरपुर के कांटी सीओ राजशेखर पर यौन शोषण का आरोप लगा है. वहीं कर्मचारी मो. मुमताज और जितेन्द्र कुमार का नाम भी इसमें शामिल है. इन तीनों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कांटी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सीओ व कर्मचारियों पर लगे गैंगरेप व यौन शोषण के आरोप की जांच करेगी.तीनों पर मिठनपुरा थाना इलाके की एक 22 वर्षीय युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.

मिली जानकारी के अनुसार नौकरी दिलाने के नाम पर तीनों ने मिलकर कई बार उसका यौन शोषण किया. जिसको लेकर युवती ने बीते चार अक्टूबर को पश्चिमी एसीजेएम-1 कोर्ट में परिवाद दायर कराया था.अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मामले की वकालत की थी. इसके बाद कोर्ट ने मामले की एफआईआर दर्ज कर छानबीन करने का आदेश कांटी पुलिस को दिया था. युवती का आरोप है कि आठ अगस्त 2023 को सीओ ने अपने कार्यालय में नौकरी का प्रलोभन देकर बुलाया. कार्यालय में गई तो तो उसका इज्जत लुटा गया और उसे कहा गया कि किसी से कहोगी तो तुमारा नॉकरी निहि होगी ।बिहार में बढ़ते अपराध आखिर इसका जिम्मेवार कौन I

RDNEWS24.COM

Top