•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

खगड़िया में पकड़ा गया फर्जी शिक्षक, थंब इंप्रेशन मिलान नहीं के बाद हुआ गिरफ्तार

Blog single photo

खगड़िया में पकड़ा गया फर्जी शिक्षक, थंब इंप्रेशन मिलान नहीं के बाद हुआ गिरफ्तार । खगड़िया में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में चयनित एक अभ्यर्थी को थंब इंप्रेशन नहीं मिलने का बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. बायोमीट्रिक जांच में उसके थंब इंप्रेशन की पहचान नहीं हो पायी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी शिक्षक ने खुद को निर्दोष बताया है.आरोपी शिक्षक का नाम मिथुन कुमार है. वह पिछले दो महीना से प्राथमिक विद्यालय गोरियामी अलौली में ड्यूटी कर रहा था. गिरफ्तार किये गये शिक्षक के अनुसार उसने दो महीने का वेतन भी उठाया है. अब उसे फर्जीवाड़ा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना निशित कुमार के अनुसार मिथुन ने परीक्षा में अपनी जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति को बैठाया होगा. परीक्षा के समय लिया गया थंब नही मिल रहा है।.....रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top