• Friday, May 23, 2025
  •   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

वारिस से उफनाई नदी में बह गई अर्टिगा 9 लोगो की मौत

Blog single photo

 उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले से एक बड़े हादसे की खबर है. रामनगर में ढेला नदी के बहाव में आज 8 जून की सुबह करीब 5:30 बजे एक अर्टिगा कार के बह जाने से 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक को ज़िंदा बचाया जा सका है, जिसे आनन फानन में मेडिकल हेल्प मुहैया कराई जा रही है. नदी में बहकर डूब गई कार में से सात शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 2 और शवों को निकाले जाने की कोशिश की जा रही है. सभी मृतक पंजाब के बताए जा रहे है।

Top