•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

आई पी एस राजविंदर सिंह भठ्ठी बने बिहार के D G P

Blog single photo

भारतीय पुलिस सेवा के 1990 के आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नया डीजेपी बनाया गया। इसके लिए बिहार सरकार के गृह विभाग ने सूचना जारी की है। भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की गहरी सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमान के ऊपर के पद पर पद के लिए संभव हैं। बता दें कि वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल कल समाप्त हो रहा है। बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी को बनाया गया है. ये भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. रविवार को बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा नए डीजीपी के नाम की अधिसूचना जारी की गई है. पूर्व डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद राजविंदर सिंह भट्टी को सूबा का नया डीजीपी बनाया गया है. भट्टी इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद सभालेगे।

RDNEWS24.COM

Top