•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

नगरपंचायत जयनगर में स्थित मारवाड़ी विवाह भवन के सभागार में आज सावन के सातवे सोमवारी एवं नाग पंचमी

Blog single photo

नगरपंचायत जयनगर में स्थित मारवाड़ी विवाह भवन के सभागार में आज सावन के सातवे सोमवारी एवं नाग पंचमी के अवसर पर महारुद्राभिषेक पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया, यह पूजा नेपाल से आये आचार्य हाजी प्रसाद के देखरेख में मंत्रोच्चारण के बीच शुरू हुआ ।आचार्य के शिष्यों द्वारा विधिवत  संस्कृत श्लोक के साथ शुरू किया ।इस पूजा में लगभग 101 सदस्य अपने परिवार एवं परिजन के साथ शामिल हुआ ।महारुद्राभिषेक पूजा सुबह के लगभग 10 बजे से शुरू होकर सन्ध्या के पांच बजे तक समापन की ओर पहुचा ,पूजा के दरम्यान आचार्य के शिष्यों के द्वारा सभी भक्तजनों पर पैनी नजर रखते हुए पूजा की विधि बतलाते नजर आए। अंत मे महारुद्राभिषेक पूजा कब और कैसे करे उस सम्बन्ध में आचार्य हाजी प्रसाद द्वारा जानकारी दिया गया I

RDNEWS24.COM

Top