लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चौकरा गांव से शनिवार की रात नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए जन वितरण विक्रेता भागवत प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार को नक्सलियों से मुक्त कर दिया है। अपहरण के 48 घंटे के बाद सोमवार की रात करीब 11 बजे नक्सलियों की चंगुल से मुक्त होकर घर आ गया। अपहृत युवक के सकुशल लौटने से स्वजनों में खुशी है। अपहृत के पिता भागवत प्रसाद ने बताया कि मेरे बेटे को कजरा के जंगलों में मुक्त किया गया।
वहां से वह किसी तरह कजरा स्टेशन तक पैदल चलकर पहुंचा तब उसने किसी के माध्यम से घर में सूचना दी। तब उसे वहां से उसे लाया जा सका। खाली पैर चलने की वजह से उसके पैर में फफोले हो गए हैं। भूखे प्यासे उसकी हालत थकान सी है। विदित हो कि शनिवार की रात भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हथियारबंद दस्ते ने उसे अपने घर से अगवा कर लिया था। इस दौरान पुलिस एवं नक्सली संगठन के बीच मुठभेड़ हो गया था जिसमें प्रमोद कोरा गया ।