आयकर विभाग ने करोड़ों की टैक्स चोरी करने वाली एक कंपनी के पांच शहरों में मौजूद सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी की यह काररवाई इतनी व्यापक थी कि करीब सभी स्थानों पर दोपहर से शुरू हुई यह काररवाई देर रात तक चलती रही। अब तक की शुरुआती जांच में करीब 60 करोड़ की गड़बड़ी सामने आयी है हालांकि जांच पूरी होने के बाद आयकर गड़बड़ी का यह दायरा बढऩा तय माना जा रहा है।
बिहार मूल की अमहारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की पटना में तीन स्थानों के अलावा बिहटा (अमहारा), नेउरा तथा देश के चार शहरों पुणे, कोलकाता, देवघर एवं मुंबई स्थित सभी ठिकानों पर सघन छापेमारी हुई। पटना में इस कंपनी के बाजार समिति, एक्जीबिशन रोड एवं राजेंद्र नगर स्थित कार्यालयों पर छापेमारी की गयी। इस कंपनी के मालिक राकेश कुमार सिंह मूल रूप से बिहटा के पास मौजूद अमहारा गांव के रहने वाले हैं। इनके पैतृक गांव के अलावा बिहटा में भी इनका एक घर है। इन दोनों स्थानों पर छापेमारी की गयी है। इनकी एक अन्य कंपनी पटना पेट्रो केमिकल प्राइवेट लिमिटेड नाम से भी है। इसके कार्यालय भी पटना, बिहटा समेत अन्य स्थानों पर हैं। इनकी तलाशी भी हुईं रीता सिंह