72 शिक्षको पर डी, ई, ओ, समेत F I R, आदेश
फर्जी टीचर मामला में जिला शिक्षा पदाधिकारी और 72 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआरदर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इस मामले में निगरानी ने शिक्षा विभाग से इजाजत मांगी थी. बाद शिक्षा विभाग ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. इन सभी पर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी देने का आरोप है.
दरअसल बक्सर जिले में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया था. डीईओ की जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था. जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये थे. फर्जी टीचर मामला की जांच निगरानी कर सौंपी गई थी. जांच के बाद दोषी पाए गए डीईओ और 72 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआरदर्ज करने के आदेश शिक्षा विभाग की ओर से आदेश मिला है ,