•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

लालू यादव की ड्राइविंग दिल्लगी नही कार्य कर्ताओं को मैसेज

Blog single photo

लालू यादव बिहार की राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी हैं . उनके हर काम में राजनीति छिपी होती है यह कम ही लोग जानते हैं . जैसे की आज बुधवार को उन्होंने अपनी जीप चलाकर एकबार फिर साबित कर दिया की वे अभी थके नहीं हैं बल्कि विरोधियों को धोबिया पाट सिखाने का माद्दा रखते हैं . अपनी जीप पर एक साथ आधा दर्जन लोंगो को सवार कर जो सैर उन्होंने किया है उसके कई राजनितिक मायने हैं . जानने वाले लालू यादव के इस ड्राइविंग राजनीति के कई मायने निकाल रहे हैं .ख़ास करके जब नीतीश कुमार पंद्रह साल बेमिसाल का जश्न मना रहे हैं ऐसे में जीप की ड्राइविंग का असर बाद में पता चलेगा .

लगातार अदालती चक्कर के बाद जेल में रह कर लौटे लालू यादव आज जीप की ड्राइविंग सीट पर बैठकर अपने समर्थको को एक मैसेज दिया है की वे अभी ठीक हैं और बिहार की गद्दी और समाल  सकते है ,रीता सिंह की रिपोर्ट ।

Top