राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक के पुत्र द्वारा धमकी देने पर डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने छापेमारी कर उनके घर से हथियार बरामद किए।।
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जागांव के एक घर मे छापेमारी डीएसपी डॉ.गौरव कुमार के नेतृत्व मे करने पर हथियार व जिन्दा गोली बरामद किए।वहीं इस मामले मे डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सिताराम तांती के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ सतेंद्र कुमार पिता सीताराम तांती को प्रताड़ित करने एंव गांव मे दबंगई कर रहे थे।इसकी सुचना मिलने पर उनके घर मे छापेमारी करने पर हथियार एंव एक जिन्दा गोली बरामद किए हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक के पुत्र सौरभ कुमार के धरपकड़ के लिए छापेमारी कि जा रही हैं।इस छापेमारी अभीयान मे आशौक सिंह,उमाशंकर,अभय कुमार सहित इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद थे।