बिहार में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज राजधानी पटना में सामने आए हैं, जिसकी वजह से यहां के कई इलाके हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं. हालांकि नए साल के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग को एक बड़ी राहत मिली है. किदवईपुरी के 26 वर्षीय युवक की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 72 घंटे पहले जिस शख्स की रिपोर्ट ओमिक्रोन पॉजिटिव आई थी उसने खुद को बेहतर ढंग से आइसोलेट कर रखा था जिससे उसकी आरटी-पीसीआर जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल ने युवक के परिवार के पांच सदस्यों और उनके संपर्क में आने वाले 60 लोगों के सैंपल लिए थे, इन सभी लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव
ओमिक्रोन मुक्त होने वाला युवक बनेगा पटना का आइकॉन
पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने घोषणा की है कि सावधानी और सतर्कता से ओमिक्रोन को हराने वाले युवक को पटना का आइकॉन बनाया जाएगा ताकि दूसरों को इससे प्रेरणा मिल सके. हालांकि, सिविल सर्जन की मानें तो खतरा टला नहीं है क्योंकि राजधानी में फिर से 134 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इससे पटना में एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 409 पहुंच गई