•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

शहर में ओमी क्रोन तेजी से बढ़ रहा है , मास्क लगा कर घर से निकले

Blog single photo

डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में इंडियन सार्स कोव-2 जीनोम कंसोर्टियम के वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च के आधार पर दावा किया है कि मूल ओमिक्रॉन (B.1.1.529) के भाई की तरह सब-लीनिएज या स्ट्रेन BA.1 तेजी के साथ महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में डेल्टा वेरिएंट की जगह ले रहा है. दरअसल, ओमिक्रॉन वेरिएंट का तीन स्वरूप है या तीन स्ट्रेन है. इसे हम तीन भाई की तरह मान सकते हैं. ओमिक्रॉन का मूल स्वरूप B.1.1.529 है जबकि इसके तीन भाई या तीन स्ट्रेन का नाम BA.1, BA.2 और BA.3 है. ये सभी ओमिक्रॉन कुल के ही हैं. कोविड पोजिटिव सैंपल के जीनोमिक सीक्वेंस पर काम कर रहे डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने कहा है कि इनमें से BA.

वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो सब लीनिएज भी हैं BA.2 और BA.3. लेकिन BA.1 स्ट्रेन की उपस्थिति मूल स्ट्रेन की तुलना में कहीं ज्यादा है. चूंकि ये सभी स्ट्रेन या सब लीनिएज एक ही कुल के हैं इसलिए इन सभी को ओमिक्रॉन पॉजिटिव के रूप में ही जाना जाता है. वैज्ञानिक ने बताया कि इन तीनों सब लीनिएज के जीनोमिक सीक्वेंस टेस्ट में हमने BA.2 को भी कुछ सैंपल में पाया है लेकिन सबसे ज्यादा BA.1 सब लीनिएज ही मिले. दूसरी ओर भारत में ओमिक्रॉन के BA.3 स्ट्रेन का पता अब तक नहीं लगा है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि ओमिक्रॉन के जीनोमिक सीक्वेंस में 99 प्रतिशत BA.1 सब लीनिएज शहर में  ओमी क्रोन तेजी से बढ़ रहा है , मास्क लगा kr hi घर से निकले ,RDNews

Top