बिहार ग्राम पंचायत चुनाव 2022 सम्पन्न हो जाने के बाद निर्वाचित जनप्रतिनिधि अब जनता के बीच जनसमस्याओं को जानने, सुनने और समाधान करने में लग गए हैं। विभिन्न पदों पर निर्वाचित प्रतिनिधि कार्यालय में पदभार संभालकर विकास की गतिविधियों को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में जयनगर प्रखण्ड प्रमुख पद पर निर्वाचित हुई पूनम देवी ने जयनगर प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड प्रमुख का पदभार संभाल ली है। उन्होंने आज पदभार ग्रहण की है। इस दौरान उनके समर्थक भी उपस्थित रहे। पूनम देवी देवधा दक्षिणी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर विजयी हुई थी और फिर प्रखण्ड प्रमुख के लिए भी निर्वाचित हुई। वह इंटर तक कि पढ़ाई की हुई है। इस दौरान उनके पति विपिन(बिपिन) गोहिवार(यादव) भी उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण करते समय अन्य गणमान्य लोगों में स्थानीय जीवविज्ञान शिक्षक हरिशंकर गोहिवार भी उपस्थित रहे। पूनम कुमारी ने प्रखण्ड क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण और न्यायपूर्ण विकास को अपनी प्राथमिकता बताई है।