• Tuesday, May 13, 2025
  •   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

गुरुवार से शुरू हुये इंटरमीडिएट परीक्षा

Blog single photo

गुरुवार से शुरू हुये इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन के पहली पाली में दो दर्जन से अधिक छात्राओं का पांच मिनट देरी मतलब यातायात व्यवस्था में बिलंब के कारण परीक्षा से वंचित हो गई, एक छात्रा रोते बिलखते मानसिक परेशानी के कारण तबीयत बिगड़ी, कई छात्रा परीक्षा केंद्र मुख्य गेट पर गिर पड़ी, छात्राओं ने कई बार आरजू विनती परीक्षा केंद्र अधिक्षक , डीएसपी झाझा, वर्तमान झाझा थाना अध्यक्ष से कि, कोई भी अधिकारी शिक्षक छात्राओं का अनुरोध स्वीकार नही

किया, सभी पदाधिकारी परीक्षा नियम का पालन कर रहे हैं, वो भी के के पाठक हैं शिक्षा सचिव, आखिर मानवता भी कोई शब्द का नाम है, परंतु पालन नही होते हैं, पदाधिकारी सिर्फ शिक्षकों पर अपने कर्मचारी पर मानवता शब्द लगाते भी हैं पालन भी करते हैं, क्योंकि सुशासन बाबू का सरकार, कहावत शिक्षा विभाग का, चिट भी मेरी पट भी मेरी, जब शिक्षक ही देर से स्कूल पहुंचे पकड़े जाने पर यातायात व्यवस्था, निजी कार्य का दुहाई देना, निर्धारित समय के बाद स्कूल आना,

निर्धारित समय से पहले स्कूल से चले जाना, जमुई के शिक्षा पदाधिकारी बखूवी पालन करते हैं आखिर क्यों एवं किसके लिए मानवता शब्द कर्म पालन करते हैं, क्या इस व्यवस्था में के के पाठक का डर उन पदाधिकारी को डर भय कानून है।

RDNEWS24.COM

Top