एनडीए सरकार सोमवार को विश्वास मत हासिल करेगी. विश्वास मत से पहले सभी दल अपने-अपने विधायकों की किलेबंदी में जुटे हैं. तेजस्वी यादव ने जहां अपने सभी विधायकों को आवास में ही कैद कर रखा है. वहीं भाजपा ने सभी विधायकों को दो दिनों के लिए बोधगया बुला लिया. इधर, एनडीए की सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चार विधायकों पर भी इंडी गठबंधन की तरफ से डोरे डालने की कोशिश की जा रही है. हालांकि नीतीश कैबिनेट में मंत्री और हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संतोष कुमार सुमन ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे एनडीए में हैं और रहेंगे. संतोष मांझी ने बिना नाम लिए एक बार फिर से तेजस्वी यादव पर हमला बोला. नीतीश कैबिनेट में मंत्री संतोष मांझी ने कहा है कि वर्तमान सरकार ही बिहार के सपनों को साकार कर सकती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कुशल नेतृत्व बिहार को पसंद है. हम इसे क़ायम रखेंगे। हम पार्टी दृढ़ है. सपने में जीनेवालों का सपना कल ही टूट जाएगा. उन्होंने कहा कि राजनीति स्थिरता, विश्वसनियता,उसूल के साथ-साथ धैर्य की चीज है, न कि लालच, अवसरवादिता, कुर्सी और धोखे की. अवसरों से फिसलने वाले हमेशा के लिए खो जाते हैं. दृढ रहने वाले इतिहास रचते हैं. बिहार को एक दृढ़ इक्षाशक्ति और विजनरी, टिकाऊ सरकार की जरूरत है न कि चारा चोर ,जुल्मी सरकार की सावधान रहें अफवाहों में न रहे ।
RDNEWS24.COM