केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का नाम अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी हो गया है, इसकी जानकारी उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने कहा कि पहले हमारी पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल था, लेकिन जब निर्वाचन आयोग में रजिस्टर्ड करने के लिए हमलोगों ने दिया तो उसके बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से इसका रजिस्ट्रेशन हुआ है.उपेंद्र कुशवाहा से जब सवाल किया गया कि बिहार में कितनी लोकसभा सीट पर आप चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के हम घटक दल में से एक दल हैं.
एनडीए गठबंधन के नेताओं की बैठक में जो तय होगा, उसी के अनुसार हम चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वैसे हमारी पार्टी लोकसभा की 40 सीट पर तैयारी कर रही है, जहां हमें चुनाव लड़ने के लिए मिलेगा वहां से लड़ेगें. इसके अलावा भी जो लोकसभा की सीट होगी, उसमें एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को हम लोग मदद कर सकें, इसकी NDA पार्टी को हम लोग पसंद कर रहे और समर्थन भी कर रहे है।........ रीता सिंह
RDNEWS24.COM