•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

दरभंगा में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Blog single photo

दरभंगा में फर्जी दारोगा गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखी पुलिस की ड्यूटी, वजह सुन पकड़ लेता माथा दरभंगा जिला में एक फर्जी दारोगा नो एंट्री में प्रवेश करने के नाम पर अवैध वसूली करते पकड़ा गया. जिसकी पहचान मनीगाछी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी विजय कुमार साहू का पुत्र अशोक कुमार साहू के रूप में हुई है पुलिस ने गिरफ्तार शख्स के पास से फर्जी पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज और एक बाइक को जब्त किया है वहीं उन्होंने बताया कि पकड़े गए नकली दारोगा ने अपना नाम अशोक बताया है.

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाली कहानी बताई उसने बताया कि वो दारोगा के लिये तीन बार परीक्षा दे चुका है. जिसमें वह सफल नहीं हो सका फर्जी दारोगा की कहानी सुनकर पुलिसर्मी भी हैरान रह गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, दारोगा की परीक्षा में वो फेल हो गया था, लेकिन वो पुलिस के काम काज से वाकिफ था. जिसके बाद उसने फर्जी दारोगा बनने का आइडिया दिमाग में आया. उसने इसके लिए यूट्यूब की मदद ली, और वहां से सीख कर नकली वर्दी पहनी दारोगा की वर्दी पहनकर वो दूसरों पर रौब दिखाता था. वो नो एंट्री में प्रवेश करने वालों से पैसे वसूलता था. रोजाना वो दो से तीन हजार की कमाई प्रति दिन किया करता  था। 

RDNEWS24.COM

Top