अपराध करने वाले कोई हो नेता हो या पदाधिकारी, मंत्री इत्यादि, इत्यादि कोई नही बच सकता है । आइये जानते है RDNEWS
दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल आमिर के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। दिल्ली में सीबीआई ने 30 जगहों पर छापे मारे। रियल एस्टेट एजेंसी ने यूक्रेन पावर प्रॉजेक्ट मामले में कंपनी की स्थापना की है। इससे पहले इंश्योरेंश में शोकेस की ओर से आमिर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इससे पहले भी सामुहिक जम्मू-कश्मीर में सत्यपाल आमिर खान और उनके करीबियों के नाम रेड कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तथ्य वर्ष 2019 में किश्तवाड़ में किरू परमाणु ऊर्जा परियोजना के लिए 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्य का ठेका देने में कथित अचल संपत्ति का मामला हुआ है। मोहम्मद, जो 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के गवर्नर थे, ने आरोप लगाया था कि उनके प्रोजेक्ट से संबंधित दो इमारतों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये का अनुदान दिया I
RDNEWS24.COM