•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

अनुमंडल अस्पतालों में उपलब्ध कराए जाएंगे शव वाहन..

Blog single photo

अनुमंडल अस्पतालों में उपलब्ध कराए जाएंगे शव वाहन.. विधानसभा में नीतीश मिश्रा के सवाल पर

पटनाः बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने पीएचसी-सीएचसी स्तर पर शव वाहन उपलब्ध कराने का मुद्धा उठाया. भाजपा सदस्य ने कहा कि सरकार इस पर विचार करे, क्यों कि आए दिन इसको लेकर समस्या खड़ी होती है. नीतीश मिश्रा के सवाल पर सरकार ने सदन में जानकारी दी कि इसकी समीक्षा होगी.

जरूरत पड़ी तो अनुमंडल स्तरीय अस्पतालों में शव उपलब्ध कराए जाएंगे भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह जनता से जुड़ा मामला है. सरकार ने बताया है कि बिहार में कुल 73 शव वाहन हैं. सिविल सर्जन को वैकल्पिक व्यवस्था कर शव वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश है. लेकिन हमारी मांग है कि सीएचसी और पीएचसी में शव वाहन उपलब्ध कराए जाएं.

अगर यहां तक संभव न हो तो कम से कम अनुमंडल अस्पतालों को शव वाहन उपलब्ध कराएं. सरकार की तरफ से जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इसकी समीक्षा कर लेता हूं, जरूरत पड़ी तो अनुमंडल और पीएचसी स्तर तक शव वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे I

RDNEWS24.COM

Top