बिहार में बाकी है अभी गेम ! कांग्रेस-तेजस्वी फिर होगी फेल? 4 विधायक बदल सकते हैं पाला, विश्वास का दावा पूर्व मुख्य मंत्री का वायन । बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल का संकेत देते हुए हिंदुस्तान आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि लगभग चार विधायक, जिनमें कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो-दो विधायक बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. मांझी ने न्यूज एजेंसी RDNEWS से बात करते हुए कहा, “एक खेला हो चुका है. अभी बड़ा खेला होना बाकी है. (एक खेल खत्म हो गया है, दूसरा शुरू होना बाकी है.) आने वाले दिनों में लगभग चार विधायक, कांग्रेस और राजद के दो-दो, एनडीए में शामिल हो सकते है ।
RDNEWS24.COM