दौरा दौरा दौरा नेताओँ का खेल सुरु जनता भार में जाये, प्रजातन्त खतरे में किसी सुध कौंन लेगा बिहार दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में करेंगे दर्शन, दरभंगा और सिवान में भरेंगे हुंकार RDNEWS
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिनी दौरे पर बिहार के सिवान आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है. सुबह 10 बजे उनका आगमन दरभंगा एयरपोर्ट पर होगा. जहां से वो पुनौरा धाम पथ मैदान सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान करेंगे. 10.30 को मां जानकी के पैतृक धाम पर उनका आगमन होगा. 10:30, से 11 बजे सुबह तक जन्मस्थली के दर्शन और पूजन करेंगे.
यहां से 11 बजे द्वारका पैलेस रीगा रोड के लिए निकलेंगे जहां वह सुबह 11:10 पर पहुंचेंगे. चाय काल के विराम के बाद 11:25 से 12:15 तक बुद्धिजीवी संवाद में शिरकत करेंगे. फिर यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए सिवान की ओर प्रस्थान करेंगे. दोपहर 1 बजे सिवान पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उनका आगमन होगा. भोजन के उपरांत 2.45 पर राजकीय जनता उच्च विद्यालय शिवनगर घाट मैदान के लिए रवाना होंगे.......रीता सिंह सम्पादक
RDNEWS24.COM