•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

पटना लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला

Blog single photo

पटना लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला, आमिर सुबहानी को मिला वीआरएस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विदेश यात्रा से पहले सूबे में प्रशासनिक सेवा के 76 अधिकारियों के तबादले पर मुहर लगी है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में 16 अनुमंडल में नई पोस्टिंग की गयी. 22 डीएसपी का भी तबादला किया गया है. वहीं, सरकार ने आमिर सुबहानी के वीआरएस को स्वीकार करते हुए मुक्त कर दिया विभूति रंजन चौधरी को नई जिम्मेदारी आईएएस अधिकारियों का भी आज तबादला हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से उसकी विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है

उसमें समस्तीपुर के नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी को स्थानांतरित कर निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग बनाया गया है. पथ निर्माण विभाग की अपर सचिव शैलजा शर्मा को अपर सचिव लघु जल संसाधन विभाग में पदस्थापित किया गया है विशाल बने परिवहन आयुक्त परिवहन विभाग में अपर सचिव प्रवीण कुमार को अतिरिक्त प्रभार लघु जल संसाधन विभाग से मुक्त किया गया है. विशाल राज निदेशक तकनीकी विकास उद्योग विभाग को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राज्य परिवहन आयुक्त पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. सौरभ सुमन यादव को अगले आदेश तक नगर आयुक्त पूर्वी चंपारण मोतिहारी के पद पर पदस्थापित किया गया है प्रीति बनीं खगड़िया का उपविकास आयुक्त प्रीति को अगले आदेश तक उपविकास आयुक्त खगड़िया के पद पर पदस्थापित किया गया है. नंदकिशोर विशेष सचिव सहकारिता विभाग को हस्तांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है

वीरेंद्र प्रसाद यादव विशेष सचिव सहकारिता विभाग को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे 22 डीएसपी का भी ट्रांसफर किया गया  पुलिस उपाधीक्षक डीआईजी कार्यालय चंपारण क्षेत्र अजय कुमार को बारसोई का एसडीपीओ बनाया गया है. मधेपुरा के डीएसपी सुरेन्द्र कुमार को एसडीपीओ सुपौल बनाया गया है. बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में पदस्थापित मुकुल कुमार रंजन को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 सदर खगड़िया का. मद्य निषेध में पदस्थापित अभिजीत कुमार सिंह को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कटिहार, विशेष शाखा में एएसपी अनुज कुमार को एसडीपीओ-1 सदर नवादा बनाया गया.

एसडीपीओ बेनीपट्टी बने दिवेश  यातायात पुलिस उपाधीक्षक दरभंगा दिवेश को एसडीपीओ बेनीपट्टी, एसडीपीओ पटोरी रविशंकर प्रसाद को एसडीपीओ बेलसंड, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ गुलशन कुमार को एसडीपीओ रजौली, रेल पुलिस उपाधीक्षक समस्तीपुर नवीन कुमार को एसडीपीओ मंझौल, एसडीपीओ रोसड़ा शिवम कुमार को एसडीपीओ लखीसराय, पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार शर्मा को एसडीपीओ दलसिंहसराय, एसडीपीओ बेलसंड सोनम कुमारी को एसडीपीओ रोसड़ा, पुलिस उपाधीक्षक विशेष निगरानी इकाई अमरनाथ को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 मढौरा, पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा आनंद मोहन गुप्ता को एसडीपीओ  हथुआ बनाया गया।

RDNEWS24.COM

Top