•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

04/10/2023 को 48वीं वाहिनी के प्रांगण में सेक्टर लेवल लीड इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठक

Blog single photo

04/10/2023 को 48वीं वाहिनी के प्रांगण में सेक्टर लेवल लीड इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठक श्री दीपक कुमार (भा॰ पु॰ से॰), उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सहयोगी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.  इस बैठक के दौरान, आगामी लोकसभा सभा चुनाव को देखते हुए सीमा पर विशेष चौकसी बरतने, शराब तस्करों पर नकेल कसने, सीमा पर गश्त बढ़ाने और आने-जाने वाले पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिए तथा नेपाल पुलिस के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश इसके अलावा भारत नेपाल सीमा  पर राजनीतिक और सुरक्षा परिदृश्य, हथियारों और गोला-बारूद और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी, धार्मिक कट्टरवाद, जाली मुद्रा की तस्करी, मानव तस्करी, आईएनबी पर अतिक्रमण, सक्रिय वामपंथी उग्रवादी/माओवादी, पर व्यापक चर्चा हुई।

इस अवसर पर श्री दीपक कुमार, (भा॰ पु॰ से॰) उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल  मुजफ्फरपुर, कमांडेंट 20वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, 51 वाहिनी और 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवं सहयोगी एजेंसियों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।श्री दीपक कुमार, (भा॰ पु॰ से॰) उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल  मुजफ्फरपुर कहा कि नेपाल, भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के साथ हमारे मित्रतापूर्ण संबंध हैं.  इस संबंध को बनाए रखने के लिए समय-समय पर बैठक करना जरूरी है और बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल ने इस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखी है, जिसमें सहयोगी एजेंसियों की भूमिका और योगदान सराहनीय है.  वर्तमान समय में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल  की स्थापना की गई है।....रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top