•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

BJP नेताओं से करेंगे मुलाकात, PM के साथ नहीं करेंगे मंच साझा

Blog single photo

विदेश यात्रा के लिए आज दिल्ली जाएंगे CM नीतीश, BJP नेताओं से करेंगे मुलाकात, PM के साथ नहीं करेंगे मंच साझा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश दौरा के लिए आज पटना से दिल्ली रवाना होंगे. मुख्यमंत्री एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड जाने वाले हैं. पिछले कई दिनों से इसके लिए तैयारी हो रही है. यही वजह है कि सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेतिया में होने कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे. मुख्यमंत्री दिल्ली में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला फंसा हुआ है

जदयू के पास 16 सीटिंग सीट है, लेकिन एनडीए में अब 2019 के मुकाबले 6 दल हैं. उपेंद्र कुशवाहा और जीतन मांझी भी हैं. दोनों लोकसभी में अपनी सीट चाहते हैं. वहीं लोजपा के दोनों गुट में भी विवाद है. नीतीश कुमार महागठबंधन में थे, लेकिन उनके एनडीए में आने के बाद अब सीट शेयरिंग पेचीदा हो गया है. नीतीश कुमार को कुछ सीटिंग सीट अपने सहयोगियों के लिए छोड़ना पड़ सकता है. सीट शेयरिंग को लेकर अब तक बिहार एनडीए के घटक दलों के बीच कोई बैठक नहीं हुई है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्लद ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर सीट शेयरिंग के मुद्दे को सलटाने की कोशिश करेगे I

RDNEWS24.COM

Top