•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के कार्यकाल में नियुक्ति के नाम खेल किए जाने का खुलासा

Blog single photo

बिहार विधानसभा में बहाली में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मिली थी. पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के कार्यकाल में नियुक्ति के नाम खेल किए जाने का खुलासा तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने किया था. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की गई थी. हालांकि तब स्पीकर के स्तर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. अब सरकार बदल गई है अवध बिहारी चौधरी स्पीकर से हटा दिए गए हैं. लिहाजा विधानसभा में नियुक्ति पर रोक लगाने की तैयारी है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा है कि हम इसके लिए स्पीकर नंदकिशोर यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं  बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष के नाते हमने यह मामला उठाया था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  खुलासा किया था. तब हमने कहा था कि विधानसभा जहां कानून बनता है, वहीं पर नौकरी देने के नाम पर गड़बड़ी की जा रही है. गलत ढंग से बहाली-नियुक्ति की बात चल रही थी. आज हम बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने एक्शन लिया है और रोकने की व्यवस्था बन गई है. बहुत जल्द रिजल्ट आएगा, हर करप्शन पर नजर है. नेता प्रतिपक्ष रहने के नाते भी जहां-जहां गड़बड़ी हो रही थी वहां पर नजर थी. उन्होंने कहा कि विधानसभा में बहाली की प्रक्रिया गलत तरीके से की जा रही थी, नियुक्ति के नाम पर घोटाला का खेल खेलने की कोशिश की जा रही थी. अब उस पर रोक लगेगी.......रीता सिंह I

RDNEWS24.COM

Top