अमित शाह बीजेपी के पितामह कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा और उद्यान का करेंगे उद्घाटन- मनोज शर्मा
पटना, 8 मार्च। बिहार की राजनीति के युग पुरुष और भारतीय जनता पार्टी के पितामह श्रद्धय स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी 9 मर्चा यानि शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं। इस दौरान श्रद्धय स्वर्गीय कैलाशपति मिश्रा जी के नाम पर स्मृति उद्यान का उद्घाटन किया जाएगा साथ ही उनकी प्रतिमा का लोकार्पण भी किया जाएगा।
अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के तरफ से इस पार्क के लिए 2 एकड़ जमीन मुहैया कराया गया है। जहां यह खूबसूरत उद्यान बनकर तैयार हुआ है। बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि माननीय श्री अमित शाह जी द्वारा शनिवार को पटना का दौरा है। एक तरफ वो पटना के पाली में बड़ी जनसभा को संबोधित तो करेंगे ही उससे पहले अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र, अटारी, पटना के परिसर में दो एकड़ में बने कैलाशपति मिश्र स्मृति उद्यान एवं प्रतिमा का अनावरण देश के गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी के कर कमलों द्वारा होगा। श्री अमित शाह जी बीजेपी के पितामह श्रद्धा कैलाशपति मिश्रा जी को श्रद्धांजलि देंगे।
ये भूमि अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र की तरफ से मुहैया कराया गया है। शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी, प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिंहा, बिहार विधानसभा के स्पीकर श्री नंदकिशोर यादव, राज्यसभा सांसद श्री सुशील मोदी, सांसद श्री राधा मोहन सिंह, श्री विवेक ठाकुर, श्री रवि शंकर प्रसाद, श्री गंगा प्रसाद,विधायक श्री संजीव चौरसिया, श्री नितिन नवीन मुख्यालय प्रभारी श्री अरविंद शर्मा प्रोटोकॉल संयोजक श्री मनोज कुमार सहित कई और गणमान्य नेता
उपस्थित थे।......रीता सिंह
RDNEWS24.COM