एम पारस ने की बगाबत केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने अपने संबोधन में बगावत कर दी है. पशुपति पारस के आवास पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि पार्टी के वर्तमान न्यूनतम नामांकन के बाद चुनाव लड़ेंगे।बैठक के बाद मीडिया को बताते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मीडिया के माध्यम से आई खबरों के अनुसार हमारी पार्टी को कोई तरजीह नहीं दी जा रही है।
इससे हमारी पार्टी के अलगाव में है। स्वीकृत भाजपा की लिस्ट नहीं तबतक हमारा आग्रह है कि हमारी पार्टी के 5 विधायकों पर फिर से विचार करें। हम लिस्ट का इंतजार करेंगे। बाद में घोषणा की गई कि अगर हमें सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है।
RDNEWS24.COM