•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

सुनील कुमार को शिक्षामंत्री बनाए जाने पर शिक्षक संघ ने दी वधाई । मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

Blog single photo

सुनील कुमार को शिक्षामंत्री बनाए जाने पर शिक्षक संघ ने दी वधाई । मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

पटना। विहार राज्य शिक्षक महासंघ (34540) पटना की एक आवश्यक बैठक संगठन के अध्यक्ष नंद किशोर ओझा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।वैठक में गोपालगंज जिला अंतर्गत भोरे (सुरक्षित) क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री मद्य निषेध एवं निबंधन विहार सुनील कुमार को मंत्री मंडल में सामिल कर विहार राज्य के शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर प्रसन्नता जताई गई और सर्व सम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर नीतीश कुमार मुख्य मंत्री विहार के प्रति आभार व्यक्त किया गया है

बैठक को संबोधित करते हुए नंद किशोर ओझा( अध्यक्ष) ने  सुनील कुमार को सौम्य स्वभाव एवं कानून प्रिय करार देते हुए कहा कि सुनील कुमार द्वारा विहार राज्य की शिक्षा ब्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका होगी। विहार राज्य शिक्षक महासंघ पटना के (प्रवक्ता) सुरेश चन्द्र पाण्डेय (त्यागी)ने आशा एवं विश्वास जताया है कि सुनील कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग में आमूलचूल परिवर्तन के आसार हैं।

बैठक को सर्वश्री उदयशंकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शमशुद्दीन( उपाध्यक्ष), नागेन्द्र राय (अध्यक्ष )विधि प्रकोष्ठ, रविन्द्र मिश्र( कोषाध्यक्ष),रामेश्वर पाण्डेय( सचिव) जिला ईकाई वक्सर, शैल कुमारी (जिला अध्यक्ष) वैशाली सहित दर्जनों वक्ताओं ने सुनील कुमार को शिक्षा विभाग की कमान सौंपे जाने पर हार्दिक बधाई देते हुए मुख्यमंत्री विहार, सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। बैठक की अध्यक्षता नंदकिशोर ओझा (अध्यक्ष)  तथा संचालन सुरेश चन्द्र पाण्डेय ( त्यागी) प्रवक्ता द्वारा किया गया।....... रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top