लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। 20 मार्च को पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी। 28 मार्च तक नामांकन की आखरी तारीख है। इसी बीच होली जैसा महत्वपूर्ण त्योहार भी है। 19 अप्रैल को औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होना है। 4 जून को मतों की गिनती होगी।
इस बीच प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर औरंगाबाद लोकसभा का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। चर्चा है वर्तमान भाजपा सांसद सुशील सिंह को लेकर। NDA के सूत्र बता रहे हैं कि इस सीट पर जदयू ने मजबूत दावेदारी पेश की है और लगभग यह जदयू के खाते सीट देने की प्रबल सम्भावना है। जदयू यहां से गोपालगंज के पूर्व जिलाधिकारी की हत्या में सजाकाट चुके बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लभली आनंद को मैदान में उतारना चाहती है क्या होगा दो दिनों बात पता चलेगा, Journalist I
RDNEWS24.COM