बिहार के बक्सर में होली की रात शराब के नशे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के ज्योति चौक की है. जहां सरकारी शिक्षक द्वारिका पांडेय ने अपने ही दोस्त को घर बुलाकर लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का डिटेल पता करने में जुटी पुलिस: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार द्वारिका पांडेय ने बंद कमरे में पहले अपने दोस्त को शराब पिलाई और उसके बाद लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी.
इस घटना की सूचना जैसे ही हत्या के आरोपी के परिजनों को मिली, आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. आरोपी से पूछताछ जारी: वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक के नाम और पते की जानकारी एकत्रित कर रही है. बताया जा रहा है धनसोइ थाना का रहने वाला था।
RDNEWS24.COM