हमारी सरकार बनी तो भाजपा वाले जायेगे जेल मीसा भारती, पाटलिपुत्र विपक्ष सीट से मीसा भारती लगातार चुनावी प्रचार में है। सोमवार को पटना के मसौढ़ी में राजशाही अभियान चलाया गया. विश्विद्यालयों को दिखाते हुए मीसा भारती मोदी की भव्य रैली। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त ही मोदी को बिहार की याद आती है. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस की सरकार बनी है तो पीएम समेत बीजेपी के कई मंत्री जेल जाएंगे। मीसा भारती ने कहा कि पीएम मोदी पर साथियों और परिवारवाद का आरोप लगाया गया है। वे जमुई और अशांति में किसका प्रचार करने के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बॉड के घोटाले की बात क्यों नहीं की जा रही है. हमारी सरकार अगर बनी है तो बीजेपी के कई बड़े नेता, मंत्री और प्रधानमंत्री जेल जायेगे जेल के सलाखों के पीछे।
RDNEWS24.COM