•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

रोहतास में भीषण हादसा हो गया. आग की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है

Blog single photo

रोहतास में भीषण हादसा हो गया. आग की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है. इसमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है.दरअसल, यहां कछवा थाना छेत्र के इब्राहिमपुर गांव में आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया. लोग अपने सामान निकलने में लगे रहे वहीं आग ने 6 लोगों को अपनी आगोश में ले लिया. आग में झुलसकर इन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग की भयावहता काफी ज्यादा थी. इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. सूचना पाकर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक 6 लोग काल के गाल में समा चुके थे.घटना से गांव में चीख पुकार मची हुई है. एसडीएम व कछवा थाने के थानाध्यक्ष सहित सीओ भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. राहत कार्य जारी है. हालांकि आग कैसे लगी इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. कयास लगाया जा रहा है कि ट्रांसफर्मर से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी धीरे धीरे बिकराल रूप धारण कर लिया ।

RDNEWS24.COM

Top