शिक्षा व्यवस्था से खेल बच्चा बाबू का करतूत हो जाये सावधान पटना. बिहार के बहुचर्चित इंटर टॉपर्स घोटाला के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय उर्फ अमित कुमार का बीएड कॉलेज फर्जी है. इस बात का खुलासा ED की जांच में हुआ है. ED सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस कॉलेज का नाम विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज है जिसका पता वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के कीरतपुर में मौजूद है.
यहीं बच्चा राय का पैतृक घर और विशुन राय महाविद्यालय भी मौजूद है. ईडी ने अपने अनुसंधान के दौरान यह भी पाया कि यह कॉलेज कागज पर चल रहा है, जिसके बाद ED ने इस बीएड कॉलेज की सभी तरह की मान्यताओं को रद्द करने के लिए नेश्नल कॉउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (NCTE) और मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है I
RDNEWS24.COM