मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से सड़क हादसे में युवक की जान चली गई है. युवक अपने ससुराल आया हुआ था. वह गुरुवार सुबह बाइक से बाजार की ओर निकला था. इसी दौरान रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गई. जिसके कारण वह बाइक समेत गिर गया. इस दौरान वह एक पत्थर से जा टकराया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजन में चिखपुकार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्तिथ कन्हौली मोड़ के समीप का है. जहां घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने युवक को पहचान लिया और उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी.मौके पर पहुंचे परिजन ने शव देखकर चीत्कार करने लगे. घटना की जानकारी मिठनपुरा थाने की पुलिस को दिया गया. सूचना पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक पहचान चंपारण का बताया जा रहा है