लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से बैरगनिया प्रखंड के इंडो नेपाल बॉर्डर का मुआयना किया गया। उपस्थित एसएसबी एवं मध-निषेध के संबंधित पदाधिकारी के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर आवागमन को लेकर विशेष चर्चा की गई साथ ही निर्देश दिया गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर शराब, ड्रग्स, ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर विशेष अभियान चलाए। डॉग स्क्वायड टीम, ब्रेथ एनालाइजर, का उपयोग करें शराब माफियाओं पर विशेष नजर रखें ।नो मैंस लैंड में गश्ती बढ़ाएं ।साथ ही उन्होंने रौतहट पुलिस अधीक्षक से मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 में बॉर्डर सीलिंग को लेकर चर्चा की एवं आपसी समन्वय स्थापित करते हुए स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु विमर्श भी किया।