• Friday, January 10, 2025
  •   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर नाम निर्देशन हेतु विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों

Blog single photo

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर नाम निर्देशन हेतु विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों  के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी द्वारा मर्यादा पथ का  निरीक्षण किया गया। जिसके दौरान डीएम तथा एसपी ने मौजूद पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी पूरी मुस्तैदी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी तरह के लापरवाही पर अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य सभी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा मर्यादा पथ  के उत्तरी गेट से लेकर दक्षिणी गेट तक निरीक्षण किया गया ।इस क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिए जाते रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी आदर्श आचार संहिता का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

Top