•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

जारी है खेल...चीफ इंजीनियर के पत्र को 'कार्यपालक अभियंता' ने रद्दी की टोकरी में डाला !

Blog single photo

Bihar Building: बिहार का सरकारी सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. अफसरों- इंजीनियरों पर किसी का कंट्रोल नहीं है. ठेकेदारों पर प्रताड़ित किया जा रहा. काम करा कर भुगतान के लिए सालों से दौड़ाया जा रहा. हद तो तब जब मुख्य अभियंता के पत्र को भी कार्यपालक अभियंता रद्दी की टोकरी में डाल दे रहे. भवन निर्माण विभाग के पाटलिपुत्र प्रमंडल में यह खेल हो रहा है. वैसे बता दें, भवन प्रमंडल पाटलिपुत्र के कार्यपालक अभियंताओं पर हर बार गंभीर आरोप लगते हैं. इनके पूर्व के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ भी कई शिकायत हुई. जांच के आदेश हुए, विवाद बढ़ा तो विभाग ने उन्हें सीमांचल में ट्रांसफर कर दिया. पाटलिपुत्र डिवीजन में अब नए कार्यपालक अभियंता के कार्यों से ठेकेदार परेशान हैं. विभाग के मुख्य अभियंता का पत्र भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है. जिससे भारी रोष है.|

जारी है खेल...चीफ इंजीनियर के पत्र को 'कार्यपालक अभियंता' ने रद्दी की टोकरी में डाला ! भवन निर्माण का 'पाटलिपुत्र डिवीजन' फिर चर्चा में आया, पूर्व वाले E.E. पर भी लगे थे|

भवन प्रमंडल पाटलिपुत्र के कार्यपालक अभियंताओं पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं. पूर्व के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ भी कई शिकायत हुई. जांच के आदेश हुए, विवाद बढ़ा तो विभाग ने उन्हें सीमांचल में ट्रांसफर कर
दिया|

 

Top